Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअलसीफा ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी, महिला सीसीटीवी में कैद

अलसीफा ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी, महिला सीसीटीवी में कैद

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )जनपद के कोपागंज कस्बे के भरत मिलाप पर स्थित अलसीफा ज्वेलरी दुकान में लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी का मामला सामने आया है। दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला ने मौका पाकर कीमती गहनों को अपने बैग में रखा और थोड़ी देर बाद वहां से निकल गई।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें महिला ज्वैलरी को अपने बैग में रखते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। चोरी गई ज्वैलरी की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
सूचना के बाद मामले को लेकर चर्चा बढ़ी, हालांकि इस संबंध में कोपागंज थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि इस घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जैसे ही तहरीर या सूचना प्राप्त होगी, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
दुकान के मालिक अकील ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति महिला की पहचान, पता या उसके बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी देगा, उसे उनकी ओर से ₹10,000 का इनाम दिया जाएगा।
घटना के बाद व्यापारियों में सतर्कता बढ़ गई है। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की है। मामले की आगे जांच अपेक्षित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments