सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा घुसरी में बीती रात एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। सुबह घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा सेमरा घुसरी निवासी मकसूदन यादव अपने परिवार के साथ रात में घर के एक कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी मां घर के एक अन्य कमरे में सोई हुई थीं। सुबह नित्य क्रिया के लिए जब मकसूदन यादव की मां घर से बाहर बने शौचालय गईं और वापस लौट रही थीं, तभी उन्होंने घर के पास बिखरा हुआ सामान देखा।
घर के पास बिखरा सामान देखकर उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर मकसूदन यादव मौके पर पहुंचे और घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा बक्सा टूटा हुआ था। बक्से में रखा सारा सामान गायब था, जिससे चोरी की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें – न्याय या निलंबन? देवरिया में जूनियर इंजीनियरों का बड़ा आंदोलन
मकसूदन यादव ने बताया कि इसी कमरे में उनकी बहन के गहने रखे हुए थे। उनकी बहन सलेमपुर में किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों की पढ़ाई करवा रही हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने अपने गहने अपनी मां के पास घर में रख दिए थे, जिन्हें चोरों ने निशाना बनाकर चोरी कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और चोरी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग रात्रि सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2021/05/chain-survey.html?m=1#google_vignette
