सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसेनपुर में मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारो रुपये के सामान उठा ले गये। घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को बुधवार की सुबह विद्यालय पहुंचने पर हुई।प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश ने बताया रोज की भांति विद्यालय समय से बंद करके विद्यालय के समस्त शिक्षक अपने घर चले गये।सुबह जब विद्यालय हम लोग पहुचे तो विद्यालय के कमरों ताला टूटा देख आवाक हो गए।विद्यालय में लगें स्मार्ट क्लास से स्मार्ट टीवी, इनवर्टर, बैटरी, टुल्लू पंप व मिड डे मील के वर्तन विद्यालय की मुहर और अन्य सामग्री उठा ले गए। इसके अलावा, चोरों ने विद्यालय के 10 अन्य कमरों के ताले भी तोड़ दिए।बुधवार की सुबह हुसैनपुर गांव निवासी जय प्रकाश सिह अपने खेत मे पशुओं का चारा काटने गए तो देखे की खेत मे बड़ी टीवी पड़ी वही खेत में स्मार्ट टीवी मिलने की सूचना मिली जहाँ 112 नम्बर की पुलिस पहुची। प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्मार्ट टीवी को बरामद कर लिया।लेकिन अन्य सामान का अभी तक पता नहीं चल पाया है।प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश ने बताया कि विद्यालय द्वारा थाने को घटना की सूचना दे दी गई है।
More Stories
अधिकारी जिम्मेदारी से करे अपने दायित्वों का निर्वहन: डीएम
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
विद्युत के मामलों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन: एडीजे