
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलें के घुघली थानाध्यक्ष कुवर गौरव सिंह के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा 07 फरवरी 2025 को पुरैना खण्डी चौरा सब्जी मंण्डी शराब के ठेके के मुनीब की मोटर साईकिल से शराब की पुरे दिन का कलेक्शन1,38,600 /- रुपये चोरी करने के मामले में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. – 52/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम दो अज्ञात से सम्बन्धित अज्ञात चोरों व चोरी गये रुपयों की तलाश के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, वादी मुकदमा व आस- पास के लोगों के बयान से प्रकाश में आये अभियुक्तों तरुन कुमार पुत्र राजकुमार भारती निवासी परसा गिदही थाना घुघली जनपद महराजगंज व राहुल पाण्डेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय निवासी हरखपुरा टोला सोनबरसा थाना घुघली महराजगंज की तलाश की जा रही थी।
शनिवार को सूचना के आधार पर गोपाला टोला करमहा धूस बागीचे से तरुन कुमार पुत्र राजकुमार भारती निवासी परसागिदही थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित चोरी गये 1,38,600 /- रुपये बरामद हुआ। अभियुक्त राहुल पाण्डेय पुत्र रविन्द्र पाण्डेय की तलाश हो रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायालय महराजगंज भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसओ कुवर गौरव सिंह थाना घुघली ,उ0 नि0मनोज कुमार यादव , उ0 नि0 अजय कुमार सिंह , हे0 का0 सत्येन्द्र चौधरी ,का 0संदीप कुमार मौजूद रहें ।
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल