Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशज्वेलरी की दुकान में चोरी,जांच में जुटी पुलिस

ज्वेलरी की दुकान में चोरी,जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।भुवनी बाजार में घुघली से कप्तानगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थितअनिल ज्वेलर्स की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सटर के बगल का पाइप तोड़कर लाखो का सामान उठा ले गये।बताया जा रहा है कि चोरी के घटना के समय बगल के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर लगे बल्ब को निकालकर आस-पास अंधेरा करने की कोशिश की है। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि भुवनी बाजार में चोरी की घटना हुई है। मामले में तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी दुकान का शटर तोड़ कर किया गया है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। करीब दो लाख रूपये के सोने चांदी का आभूषण चोरी की बात सामने आई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments