देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बगहा मठिया गांव में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई। गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे, अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और बक्शा तोड़ गहने और नकदी चुरा लिए।
घटना हसरूदिन अंसारी उर्फ बिल्लर अंसारी के घर में हुई, जब परिवार के लोग मूंगफली के खेत में गए थे।
घटना का खुलासा
शाम को घर लौटने पर परिवार ने दरवाजा खुला और सामान बिखरा हुआ पाया। तुरंत बरियारपुर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, लेकिन चोरों ने पुलिस के लिए चुनौती पेश कर दी है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस इस चोरी का खुलासा कर पाएगी या यह मामला लंबे समय तक अनसुलझा रह जाएगा।
