July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

आठ वाहन चोरों को 16मो0सा0 मय 04 अदद फर्जी नम्बर प्लेट बरामद

बरेली(राष्ट्र की परम्परा)
विभिन्न थाना क्षेत्रो आंवला आदि में विगत काफी समय से लगातार हो रही वाहन चोरी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा वाहन चोरों की गिरफ्तारी तथा चोरी किये गये वाहनों की बरामदगी हेतु, सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में 17.02.2024
को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा
क्षेत्राधिकारी आंवला के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आंवला के नेतृत्व में थाना स्तर से गठित की गई टीम द्वारा, देवी पुल बदायूँ रोड कस्बा व थाना आवंला के पास वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के
आधार पर समय 23.00 बजे चार मो0सा0 पर सवार 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति का नाम राकेश पुत्र होरी लाल निवासी ग्राम मढियाभाषी थाना कुवरगांज जनपद बदायूँ, यशपाल पुत्र कुवरसेन निवासी ग्राम कैली थाना कुवरगांव जनपद बदायूँ, प्रदीप पुत्र जय हिन्द सिंह निवासी ग्राम कनगावं थाना आवंला जनपद बरेली, अजीत पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम मढिया भासी थाना कुवरगांव जनपद बदायूँ। अभियुक्त यशपाल उपरोक्त के पास से स्पलैन्डर प्लस यूपी 25 सीएफ 7476 बरामद हुई व अभियुक्त राकेश से मो0सा0 एचएफ डीलक्स यूपी0 24 एजी 4709 बरामद हुई, अभियुक्त प्रदीप से मो0सा0 यूपी 25 जेड 7311
स्पलैन्डर प्लस व अभियुक्त अजीत उपरोक्त से मो0सा0 यूपी 32 सीएच 8216 बरामद हुई। अभियुक्तगणों की बरामद मो०सा० के रजिस्ट्रेशन नम्बर को थाना आंवला पुलिस टीम द्वारा ई-चालान एप से चैक किया गया तो यशपाल उपरोक्त से बरामद मो०सा० स्पलैन्डर प्लस का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी0 25 एएफ 7416 रिकेश मित्तल पुत्र सुशील कुमार नि० गंज कस्बा व थाना आंवला का स्वामी होना पाया गया। अभियुक्त राकेश से बरामद मो0सा0 एचएफ डीलक्स उपरोक्त का वास्तविक रजिस्ट्रेशन न० यूपी 24 एजे 4701 जो कि सुपन यादव पुत्र महेन्द्र नि० वस्तौर थाना मझगांवा जिला बदायूं का होना पाया गया। अभियुक्त प्रदीप से बरामद मो0सा0 स्प्लेन्डर प्लस का वास्तविक मो0सा0 नम्बर यूपी0 24 जेड 7441 होना पाया। जिसका वाहन स्वामी शिव रमन पुत्र रामलडैते नि० गिलरिया थाना उसैता जिला बदायूं होना पाया गया। अभियुक्त अजीत उपरोक्त से बरामद मो0सा0 यू०पी० 32 ए एच 8416 वहान स्वामी गंगाराम पुत्र लटूरी नि० बिनाखण्ड गोमती नगर होना पाया गया। चारों अभियुक्त गणों से पूछताछ पर बताया कि हम लोग जनपद बदायूं व बरेली व आस पास के थाना क्षेत्रों से मो0सा0 चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर बेच देते है। इन मो0सा0 के अतरिक्त हम लोगो ने काफी मो०सा० चुराई जिसमें 12 चोरी की मोटर साईकिल ग्राम केली के मुनीश पुत्र प्रताप अवधेश पुत्र नरेश दयाशंकर पुत्र तालेवर अजीत पुत्र बेचे को बहुत
कीमतों में बेच दी है । और उनके पास सभी मो0सा0 चोरी कर रखी हुई है। चलकर बरामद करा सकते है।
सभी अभियुक्तगणो से बरामद मो०सा० क्रमशः थाना आंवला, मीरगंज,थाना सुभाष नगर थाना भमौरा, थाना अलीगंज थाना सिविल लाइन बदायू व अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी होना पायी, विरुद्ध विधिक कार्यवाही जारी है।