पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान एक के पैर में लगी गोली
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना अंतर्गत नगर पंचायत परतावल पनियरा मार्ग पर स्थित हाजी ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक चोर के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 किलो के करीब चांदी व 10 ग्राम सोना तथा 5000 नगदी बरामद भी कर लिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह के बदमाशों से महराजगंज पुलिस की शुक्रवार की देर रात चौपरियां में मुठभेड़ हो गई बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग भी किया जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। चोरों के इस गिरोह से पुलिस ने हाजी ज्वेलर्स परतावल में हुई चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है सभी आरोपियों के विरुद्ध कई थानों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के फिराक में है। वहीं एसपी महराजगंज के निर्देश पर कई थानों की पुलिस लगाई गई थी जिसमें श्यामदेउरवां, पनियरा,भिटौली, नौतनवां थाने के अलावा जिले की स्क्वाट टीम, एसओजी टीम,आदि को भी बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया था।पुलिस ने काफी मेहनत किया और कार्यवाही में लगी हुई थी जिसके कारण शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में एक चोर के पैर में गोली लगी जबकि तीन अन्य चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। घायल चोर को इलाज हेतु पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया तथा बाद में उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल चोर की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बबलू पुत्र रोशन, डोरी, कल्ला एवं टुल्लू ग्राम ईसापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार यह सभी एक ही गांव के हैं सभी आरोपियों के यूपी के कई थानों में मुकदमा दर्ज है ।
More Stories
राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
डीएम ने की फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कुलपति को संविधान की प्रति सौपा