महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। फरेंदा कस्बे में मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर नकदी चोरी करने वाले अभियुक्त को फरेंदा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर एक बार फिर अपनी सक्रियता और तत्परता का परिचय दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी ₹17,100 तथा वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक थाना फरेंदा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का सफल अनावरण किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त नीरज उर्फ भुअर पुत्र शिवचरन पासवान, निवासी ग्राम लेदवा थाना फरेंदा को 6 जनवरी को दोपहर लगभग 12:40 बजे उसके गांव निरनाम पूर्वी टोला लेदवा से गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में फरेंदा कोतवाल योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि बीती रात 4/5 जनवरी को अज्ञात चोर ने कस्बा फरेंदा स्थित महिमा मेडिकल स्टोर का ताला कुल्हाड़ी से तोड़कर गल्ले में रखे लगभग ₹35,000 नकद चोरी कर लिए थे। इस संबंध में दुकान मालिक उमेशचन्द्र यादव पुत्र लाल बेचन, निवासी छितही थाना फरेंदा की तहरीर पर बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया, जिसके आधार पर अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित की गई। तत्पश्चात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक मधुकर सिंह, कांस्टेबल आज्ञाराम यादव एवं कांस्टेबल दीपक यादव शामिल रहे।
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में कानून- व्यवस्था को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है, वहीं अपराधियों में भी पुलिस का भय स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।
24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, फरेंदा पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा
RELATED ARTICLES
