कर्नलगंज/गोण्डा (राष्ट्र की परम्परा)। बांध पर रह रहे बाढ़ प्रभावित परिवारों के बच्चों के लिए एक युवक ने बांध पर ही निःशुल्क पाठशाला शुरू कराने है।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम नकहरा में बाढ़ का पानी भरा था। जिससें बच्चों की पढ़ाई प्रभावित थी, उसी गांव का निवासी 20 वर्षीय सूरज कुमार आर्मी की तैयारी कर रहा है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए सूरज कुमार ने बांध पर ही नि:शुल्क पाठशाला का संचालन शुरू कर दिया। सूरज ने बताया कि उसने स्नातक की पढ़ाई करने के बाद सेना में जाने की तैयारी शुरू की। उसी बीच पूरे गांव में बाढ़ का पानी भर गया। जिससे उसे बांध पर छप्पर आदि रखकर उसी में निवास करना पड़ा। बच्चों के पढ़ाई की समस्या देखकर उसने सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बच्चों के बीच रहकर बांध पर ही उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक बच्चे शामिल हैं। सूरज कुमार कि इस पहल से पूरे गांव के लोग खुश हैं। हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है। एसडीएम हीरालाल ने कहा कि वास्तव में ऐसे लोग ही सच्चे समाज सेवक होते हैं जो कठिन परिस्थितियों में भी लोगों के काम आते हैं। उन्होंने सूरज कुमार की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि