आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)
युवा प्रतिभाओं को अपनी रचनात्मकता और कौशल प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 17 दिसंबर 2025 को जेपी सभागार, खंदारी कैंपस, आगरा में किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे से होगी।
इस भव्य आयोजन में आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी जनपदों के जिला स्तरीय विजेता प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं सेकी सांस्कृतिक, साहित्यिक और नवाचार संबंधी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
युवा उत्सव के दौरान लोक नृत्य समूह, लोकगीत समूह, कहानी लेखन, कविता लेखन, डिक्लेमेशन, पेंटिंग तथा इनोवेशन (साइंस मेला/प्रदर्शनी) जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह मंच युवाओं को अपनी कला, विचार और वैज्ञानिक सोच प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आयोजन से जुड़ी अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 9560761840 पर संपर्क कर सकते हैं।
मण्डल स्तरीय युवा उत्सव न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व और नवाचार की भावना को भी सशक्त करेगा। आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
