Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedछोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली

छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरवामीर छापर गांव में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े को लाइसेंसी असलहे से फायर कर दिया बड़े भाई के पैर में जाके गोली लगी । गोली चलते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया ।इस घटना की सूचना किसी ने स्थानिय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई । उधर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया जहां जहां उनका इलाज चल रहा है ।रामपुर कारखाना क्षेत्र के बरवा मिर छापर गांव निवासी शम्भू पाण्डेय की चौराहे पर मकान थी जिसकी हालत जर्जर थी जिसको नवनिर्माण हेतु गिरा दिया गया है ।इसी मकान के निर्माण के लिए इनका अपने छोटे भाई से विवाद हो गया दोनों भाइयों में कहा सुनी के बाद मामला मार पिट तक आ गया इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा की छोटे भाई ने बड़े भाई पर फायर झोंक दिया ।गोली शम्भू पाण्डेय के पैर पर जाकर लगी और ओ वही गिर गए ।बीच चौराहे पर गीली को आवाज सुनते ही लोग एधर उधर भागने लगे । सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने तत्काल इनको एम्बुलेंस से इलाज हेतु भेजा । इस संदर्भ मै क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments