
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव रपड़िया नवादा में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी युवक आए दिन शराब का नशा करता था जिसके लिए पत्नी मना करती थी, पत्नी के मना करने के बावजूद भी आरोपी युवक शराब पीने के बाद पत्नी को मारता पीटता था जिससे घर कलह बनी रहती थी। सूत्रों के अनुसार सोमवार को आरोपी युवक गंगाधर ने पहले शराब पी बाद में अपनी को बहला फुसलाकर गांव से कुछ ही दूरी पर नदी के किनारे ले गया वहां पर आरोपी ने पहले महिला के पेट में चाकू से वार किया उसके बाद नदी के किनारे घसीटता हुआ ले गया और बाद में महिला को नदी में डूबो डुबोकर मार डाला। हत्यारोपी गंगाधर के तीन लड़की सरिता (14),नागिन (7),रूपवती (5) व एक लड़का कैलाश (3)वर्षीय हैं। जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
हाईकोर्ट की मुहर: प्राथमिक स्कूलों के विलय का रास्ता साफ
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट