
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगरोली निवासी रमेश के 26 वर्षीय बेटे मनोज सिंह ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मरने से पहले युवक ने फेसबुक पर स्टोरी लगाई, उसने लिखा पत्नी की बहुत याद आती है। इसलिए अब वह जीना नहीं चाहता उसी के पास जा रहा हू।बता दें कि मृतक ने प्रेम विवाह किया था। पत्नी ने करीब चार माह पूर्व आत्महत्या कर ली थी।जिससे मनोज उसके वियोग में रहने लगा।शनिवार की शाम उसने फेसबुक पर स्टोरी लगाकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो देखा युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया। मृतक मनोज दो भाई थे जबकि पिता मृत्यु हो चुकी है। अन्य परिजन हरियाणा के पानीपत में रहकर मजदूरी करते हैं।मृतक घर पर अकेला था।