
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के अगापुर गुलरिहा गांव में सोमवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान महेंद्र के रूप में हुई है, जो संतोष नामक व्यक्ति का पुत्र था तथा दलित बस्ती का निवासी था।
बताया जा रहा है कि घटना के समय महेंद्र के परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही धनघटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।