ग्रामीणों ने पकड़कर की युवक की धुनाई
युवती की हालत गंभीर,बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा ब्रहमन उर्फ बारी गाँव में मंगलवार को सुबह एक युवक ने युवती द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर युवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहीं हमला कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।
प्राप्त समाचार के अनुसार युवती मंगलवार के भोर में शौच करने के लिए बाहर निकली थी उसी दौरान युवती के गांव का ही युवक लड़की के सामने आ पहुंचा तथा रास्ता रोक युवती के साथ छेड़ छाड़ करने लगा। युवती ने इसका विरोध किया तो युवक जान से मारने की धमकी देने लगा। लगातार लड़की द्वारा विरोध करने पर युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर युवती को लहू-लुहान कर दिया। युवती के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीणों को आता देख आरोपी भागने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया तथा हाथ पैर बांधकर जमकर धुनाई कर दिया।
ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजा गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पीड़ित लड़की ने बताया कि पकड़ीयार विशुनपर गांव का आरोपी युवक उसे आए दिन छेड़ता व परेशान करता था मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी देता था। इस मामले में घुघली थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने बताया कि अपने ननिहाल में आई युवती पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। दोनों एक ही गांव के निवासी है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!