
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा )
प्राथमिक विद्यालय जयनगर नंबर -2 नगर क्षेत्र बरहज की लाइब्रेरी में दुनिया का सबसे छोटा श्रीमद्भागवत गीता विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस द्वारा, लखनऊ से लाया गया। इस भगवत गीता को विद्यालय की लाइब्रेरी में लाना से बच्चों को काफी महत्वपूर्ण ज्ञान मिलेगा और पूरे जिले के लाइब्रेरी से एक अनूठा लाइब्रेरी होगा। इसको बच्चे एवं शिक्षक भी पढ़ सकते हैं और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। त्रिपाठी ने बताया कि इस श्रीमद्भागवत गीता में 18 हजार श्लोक सहित सम्पूर्ण भागवत हैं यह इतना अनूठा हैं कि आप पाकेट में भी रख सकते हैं विद्यालय के लिए अन्य किताब मुन्शी प्रेम चंद्र की कहानियो का संग्रह लाया गया है विद्यालय की लाइब्रेरी में इस समय कुल 259 कहानियों एवं महापुरुषों की किताबे है और अब तो इस लाइब्रेरी में श्रीमद्भागवत गीता के आने से लाइब्रेरी की महत्ता बढ़ जाएगी। इससे भी आ गया है विश्वास है कि इससे बच्चों व शिक्षकों का आध्यात्मिक एवं सामाजिक ज्ञान बढ़ेगा।
बताते चलें कि त्रिपाठी अपने विद्यालय में हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते हैं और सफल भी होते हैं क्योंकि इनके द्वारा जो भी कार्य किया जाता है वह पूरे निष्ठा और मनोयोग से किया जाता हैं
भव्य लाइब्रेरी का निर्माण भी अपने स्वयं के अर्थ से तथा विद्यालय में बृक्षरोपण कर विद्यालय को हरा भरा रखा गया है,इसका श्रेय प्रधानाध्यापक को जाता।