आर एस एस के प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में बोल रहे थे विभाग प्रचारक
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र के बरठी (चेरो) में चल रहे विशेष प्राथमिक शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण के समापन समारोह को विभाग प्रचारक सुशील ने स्वयंसेवको को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है। यह ईश्वरीय कार्य हेतु निर्मित विश्व का सबसे बड़ा सेवा संगठन है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना से समस्त जीवो के कल्याण के निमित्त कार्य कर स्वयंसेवको ने अपनी पहचान बनाई है। स्वार्थ रहित सेवा से समाज गढ़ इन्होंने इसे नई दिशा दी है, जिसका लाभ देश को मिल रहा है। देश का कोई भी संगठन इसके आसपास भी नहीं आता। इसके पास अकेले ही समाज को बदलने, जातिवाद को समाप्त करने और गरीबों की आंखों से आंसू पूछने की क्षमता है। संघ ने परम वैभव संपन्न भारत बनाने की चुनौती स्वीकार की है। संघ के स्वयंसेवकों ने देश की रक्षा में उत्कृष्ट भूमिका निभाई है, और देश विभाजन के पूर्व के दिनों से लेकर आज तक विभाजनकारी और राष्ट्रद्रोही शक्तियों का सामना किया है। शाखा व प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से ही संघ ने समर्पित कार्यकर्ता तैयार किए हैं, जो संगठन का सूत्र आधार निर्मित करते हैं। इन संघ कार्यकर्ताओं के लिए समाज का दर्द अपना दर्द है। राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य के प्रति प्रखर प्रतिबद्धता, भारत माता और अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संचित करने में स्वयंसेवक सदैव सक्रिय रहते हैं। इन्हीं स्वयंसेवकों में महापुरुषों जैसे व्यक्तित्व की उत्कट अभिव्यक्ति होती है।प्रशिक्षण में शाखा लगाने, शाखा विकर करने, सीटी संकेत, आरम्, दक्ष, अग्रेसर बुलाने, सम्पत् करने, अर्धवृत्त, ध्वज लगाने, ध्वज उतारने, ध्वज प्रणाम करने, दण्ड प्रहार, संचलन अभ्यास, दीर्घ श्वसन, शाखा समापन करने, संघ की प्रार्थना उच्चारण, सूर्य नमस्कार, अमृतवचन बोलने, सुभाषित, गीत, एकल गीत आदि की जानकरी दी गई। इस दौरान जिला प्रचारक अखिलेश्वर, वर्ग कार्यवाह ओमप्रकाश मिश्र, वर्ग राजेश शुक्ला, रवि जी, करुणेश सिंह, वाचस्पति मिश्र, प्रदीप, दानवीर सिंह, रोशन, वीरेन्द्र, प्रशांत, प्रमोद, देवराज आदि मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन