
चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)
भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रेवसा गांव में की गई बुलडोजर कार्रवाई और अल्टीमेटम के बाद एक अधेड़ महिला की हुई मौत को लेकर मुगलसराय एसडीएम अनुपम मिश्रा ने प्रशासनिक पक्ष स्पष्ट किया है, उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में प्रशासन की भूमिका केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने की है। मुआवजा वितरण और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य भारतमाला परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अधीन आते हैं।
एसडीएम ने कहा कि भारतमाला सरकार की एक महत्वपूर्ण और प्राथमिकता वाली परियोजना है, जिसमें भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की जिम्मेदारी संबंधित परियोजना अधिकारियों की होती है। प्रशासन केवल यह सुनिश्चित करता है कि कोई अव्यवस्था या सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न न हो।
महिला की मौत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतका पहले से ही गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। जिन लोगों को मुआवजा मिल चुका है, उन्हें नियमानुसार स्थान खाली करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन केवल कानून व्यवस्था का पालन कराते हुए परियोजना अधिकारियों को सहयोग दे रहा है, और आगे भी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करता रहेगा।
More Stories
महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, वीडियो बनाने वाले दो आरोपियों पर FIR दर्ज
बिहार चुनाव 2025 से पहले पवन सिंह की आरके सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया असरहीन, नवादा में पोस्टरबाजी से बढ़ा बवाल