December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनरेगा योजना का कार्य बिचौलियों से कराया जा रहा है

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवदहा मैं मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिक नहीं पा रहे काम दूसरे गांव के श्रमिकों को लगाकर बिचौलिया करा रहे मनरेगा योजना के तहत काम जिस पर गांव के श्रमिकों ने आक्रोश जताया है। ग्राम प्रधान पचरननाथ ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि विकासखंड का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत शिवदहा में मनरेगा श्रमिकों का जॉब कार्ड बना हुआ है लेकिन श्रमिकों को ग्राम पंचायत में काम नहीं मिल रहा है! गांव के निगम कुमार चुनमुन दुरपता गुदुन संदीप कुमार कुवर साहब आदि श्रमिकों ने बताया हम सभी श्रमिकों को काम नहीं मिल पा रहा है। वही पर बाहरी मजदूरों से बिचौलिया संबंधित अधिकारियों से मिली भगत कर मनरेगा योजना के अंतर्गत कच्ची प्रदान कर कर गांव में विकास कार्य का दावा कर रहे हैं। गांव में काम न मिलने से दर्जनों जॉब कार्ड के श्रमिक देश प्रदेश के लिए पलायन को मजबूर हो रहे हैं ग्राम प्रधान ने मनरेगा योजना के तहत बिचौलियो से कराए जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन कराए जाने की मांग की है।