गोंदिया।(राष्ट्र की परम्परा)झूलेलाल मंदिर, गोंदिया में साईं झूलेलाल चालीसा महोत्सव (16 जुलाई–25 अगस्त) के अंतर्गत बाबा श्याम खाटूजी भजन समिति द्वारा भव्य भजन-कीर्तन संध्या आयोजित की गई। इस अवसर पर “जय झूलेलाल” और “श्याम तेरी भक्ति ने बड़ा कमाल किया” जैसे जयघोषों से वातावरण गूंज उठा।
भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ा और दोनों आस्थाओं के संगम ने समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में हर समाज व वर्ग के लोग सम्मिलित हुए और सामूहिक भक्ति ने “वसुधैव कुटुम्बकम्” व “सर्वधर्म समभाव” की परंपरा को जीवंत किया।
एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी ने बताया कि झूलेलाल जी और खाटू श्याम जी दोनों की शिक्षाओं का मूल भाव त्याग, सेवा और समरसता है, और यही गोंदिया का यह ऐतिहासिक आयोजन प्रत्यक्ष रूप से दर्शाता हैं।