Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़समूह की महिलाओं ने बीएमएम लालगंज के ऊपर लगाया उगाही का आरोप

समूह की महिलाओं ने बीएमएम लालगंज के ऊपर लगाया उगाही का आरोप

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के लालगंज विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदापुर मे समूह की महिलाओं ने लालगंज विकासखण्ड के ब्लॉक मिशन मैनेजर पर आरोप लगाया कि मिशन मैनेजर विनय पराशर हम लोगों से हमेशा पैसे की मांग करते हैं और कहते हैं अगर पैसा नहीं देंगे, तो मैं समूह बंद करवा दूंगा । जबकि हम लोग जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन भी दिए और यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है, लक्ष्मी आजीविका समूह के अध्यक्ष सोनी सोनकर ने व सचिव रीता कोषाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने कहा कि हमारे बीएमएम कुछ दिन पहले हमारे समूह के खाते में ₹7200 आए थे, जबकि हम लोग बीएमएम साहब को पैसा 14400 दे दिए फिर भी बीएमएम साहब पैसा मांग रहे हैं आए दिन हम लोग को प्रताड़ित करते हैं 2020 से 2021 जो ड्राई राशन हम लोग को मिलना चाहिए वह 1 साल से किसको दिया जा रहा है हमको जानकारी नहीं है। इस प्रकरण पर जब बीएमएम विनय पराशर से पूछा गया तो उन्होंने का हमको भी जानकारी नहीं है और वही बीएमएम साहब हम लोग से झोले का भी पैसा लिए थे ₹2000 जबकि या शासनादेश में नहीं था, लेकिन फिर भी पैसा ले लिए, जब हम लोग पैसा अपना मांगते हैं वह कहते हैं कि समूह बंद करवा देंगे इस प्रकरण को हम लोग काफी दिनों से लालगंज विकास खण्ड में लिखित अवगत करा रहे हैं, आज मौके पर वीडियो ने
गांव में निरीक्षण किया और मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी इस बैठक में कई अन्य समूह व ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित रहे।
बैठक में वीडियो आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जो भी प्रकरण आया है हम उसकी गहनता से जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करेंगे
मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान काजू यादव ,भोले आजीविका की समूह उर्मिला पूनम चंचल यादव दुर्गावती विमला किरण इंद्रावती हंसराजी पवनवासी समस्त समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments