
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l पटेल नगर दक्षिणी पश्चिमी वार्ड संख्या 18 की निवासी रबिया खातून बरहज थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई । लिखित तहरीर में महिला ने बताया कि
सोमवार को वार्ड 18 के एक घर पर फेरीवाला रुका था, वहां सामान लेने गई कि मोहल्ले के सैफ अंसारी व शाहरुख अंसारी पुत्र हनान अंसारी ने हमारी लड़की हसीना खातून व सोनी खातून को, जहां देखते थे वही छेड़खानी व फब्ती करना शुरू कर देते हैं। प्रार्थिनी ने अपने प्रतिवादी के घर जाकर उसके माता से कहा कि अपने लड़को को समझा लो, इस पर लड़के के मां ने महिला से कहा कि हमारा लड़का कुछ भी करेगा तुम कुछ नहीं कर पाओगी। इस शिकायत पर जाहिदा खातून पत्नी हनान अंसारी ने मेरे घर मे धारादार हथियार लेकर घुस गई और हमें पटक कर मारी पीटी और गले पर धारदार हथियार लगा दी।इसके बाद उसका पति हनान अंसारी पुत्र एनुअल हक और उसके लड़को ने मारा पीटा। प्रार्थिनी की लड़की सोनी व हसीना पुत्र बशीर खान छोड़ाने आए तो तीनों मिलकर हमारी लड़की को मारे पीटने लगे और धमकी दी की जो तुमको करना है कर लो, तुम्हारी लड़की को भगा कर ले जाएंगे तुम हमारी कुछ नहीं कर पाओगी। इस बाबत महिला ने थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत की है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस