December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जन-जन में बह रही है राष्ट्रभक्ति की बयार-विधायक सुरेन्द्र

अमृत महोत्सव रथ को विधायक व बीएसए ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)10अगस्त…

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज विकासखण्ड फाजिलनगर में ग्रामसभा रुदवलिया स्थित जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के द्वारा अमृत रथ यात्रा निकाला गया। यात्रा को विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा व कुशीनगर के बीएसए रविन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह यात्रा कुशीनगर जनपद के एक छोर पर स्थित ग्राम नारायणपुर से निकलकर जनपद के दूसरे छोर से होकर बहने वाली नारायणी नदी तक जायेगी। इस दौरान 75 वीं वर्षगांठ पर विद्यालय के छात्रों द्वारा तैयार किये गये राष्ट्ररक्षा सूत्र 750 अभिभावकों में वितरित किये गये।रथयात्रा के दौरान परिषदीय विद्यालय के छात्रों में देशभक्ति का जोशीला रंग देखने को मिला।


इस यात्रा के अवसर पर फाजिलनगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस यात्रा से जन मानस के अन्दर देशभक्ति की अटूट भावना जागृत होगी जो हर भारतवासी के सीने में ज्वाला बन कर धधकेगी और राष्ट्र को मजबूत करेगी। बीएसए रविन्द्र कुमार ने कहा कि शासन के हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कुल 3500 तिरंगे वितरित किये गये हैं।

इसके पूर्व यहाँ पहुँचे बीएसए ने सभी कक्षाओं में जाकर व्यक्तिगत रूप से छात्रों से विद्यालय में होने वाले पठन- पाठन के बारे में जानकारी प्राप्त की। विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा ने भी बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा के महत्व व उसके उपयोगिता के बारे में बताते हुए खूब लगन से शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। इस दौरान हियुवा नेता चन्द्रप्रकाश यादव चमन,प्रमोद कुमार पाण्डेय, पवन सिंह, दीपक गोंड़, राजकुमार गिरी,सफाउदीन अन्सारी, सुनील त्रिपाठी, वेदप्रकाश त्रिपाठी, संदीप सिंह, मनोज सिंह, शाहआलम, मंजूर अंसारी, सन्तोष प्रसाद, सुनयना मिश्र व परवीनजहाँ आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये विधायक व बीएसए सहित मौके पर मौजूद अन्य सभी गणमान्य लोगों ने विद्यालय परिवार की खूब प्रशंसा की।

संवादाता कुशीनगर…