Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपति को पीठ पर लेकर सीएमओ ऑफिस पहुंची पत्नी

पति को पीठ पर लेकर सीएमओ ऑफिस पहुंची पत्नी

  • वीडियो वायरल

रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा)। अर्धांगिनी शब्द अग्नि के सात फेरों के दौरान एक स्त्री से ऐसा जुड़ता है कि जीवन पर्यन्त पति परमेश्वर हो जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया जिले के सीएमओ ऑफिस के सामने आया। जहां एक महिला पीठ पर पति को लेकर अपने कर्तव्य को अदा कर नारी शक्ति और नारायणी को चरितार्थ करती दिखती है।यह मार्मिक दृश्य स्वास्थ्य महकमे की खोखली व्यवस्था को भी उजागर करता है।असल में महिला अपने दिव्यांग पति का विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिये उसे पीठ पर लादकर इधर-उधर भटकती दिख रही। मामला विगत सोमवार का है। सोमवार को सीएमओ ऑफिस में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का साप्ताहिक दिन निर्धारित किया गया है। बताते हैं कि सीएमओ ऑफिस आई हरचंदपुर क्षेत्र देदोर की रहने वाली पिंकी सीएमओ कार्यालय पर पति आदित्य कुमार का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए आई थी। व्हील चेयर की कोई व्यवस्था न होने के कारण उसे मजबूरी में पति को पीठ पर लादकर करके इधर से उधर जाना पड़ा। वह चाहती हैं कि सीएमओ ऑफिस में उसके पति का दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाये और यहाँ जो भी अव्यवस्था है उसमें सुधार किया जाए ताकि यहाँ दिव्यांग को सुविधा मिल सके।
इस मामले में सीएमओ डॉ. नरेश चन्द्रा का कहना है कि सोमवार को एक महिला अपने पति का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सीएमओ ऑफिस आई थी। सीएमओ ऑफिस में दिव्यांग प्रमाण पत्र कार्यालय के बाहर व्हीलचेयर की सुविधा दी गई है। हो सकता है उस दिन उस महिला को वह व्हीलचेयर दिखाई न दिया हो या उसने किसी से पूछा ना हो। बाकी सोमवार के दिन सभी दिव्यांग यहाँ आते हैं। उन सभी को यह जानकारी है कि यहाँ व्हीलचेयर की सुविधा रखी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments