
अज्ञात कारणों से लगी आग
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सौसम के बदलते मिजाज के साथ ही आग लगने की घटाए भी बढ़ी है ।इस समय गेहूं की फसल तैयार होती है और मौसम गर्म होता है ।इस कारण आग की घटाओ में भी इजाफा हो जाता है । सलेमपुर थाना क्षेत्र के बंशीपार गांव में दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लगभग 3 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख में तब्दील हो गई ।प्रभाकर मिश्र पुत्र भृगुनाथ मिश्र, जगदम्बा प्रसाद,जगरनाथ प्रसाद,सुदामा प्रसाद आदि का फसल जल कर राख हो गई । ग्रामीणों ने इस की सूचना तत्काल अग्नि समन विभाग और सलेमपुर कोतवाली पुलिस को दी सलेमपुर कोतवाल सिपाहियो के साथ त्वरित घटना स्थल पर पहुंचे तब तक ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया था।