Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatबहेरवां की टूटी,सड़क न बनने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

बहेरवां की टूटी,सड़क न बनने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

बरसों से बदहाल मार्ग ने बढ़ाई मुसीबत, महिलाओं-बच्चों पर सबसे ज्यादा असर

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार टोला बहेरवां की उत्तर दिशा में जाने वाली सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग वर्षों से उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी और कीचड़ भर जाने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क गांव को न केवल तहसील और मुख्य बाजार से जोड़ती है, बल्कि पास के विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र और खेत-खलिहानों तक पहुंचने का भी प्रमुख रास्ता है। लेकिन लंबे समय से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मुद्दे को कई बार जिला, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर उठाया गया, लेकिन हर बार सिर्फ़ आश्वासन मिला। अब उन्होंने साफ कहा है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, वे चुप नहीं बैठेंगे।
समाजसेवी उमेश चन्द मिश्र,काशी प्रसाद, दृगपाल चौधरी, राम चन्दर, अमरजीत, मोहम्मद कैश, नियाज अहमद, नासिर अली, विपिन चौधरी, हसमत अली और वाजिद अली समेत ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क सिर्फ़ एक रास्ता नहीं, बल्कि बहेरवां गांव की जीवनरेखा है। यदि समय रहते इसका निर्माण हो गया तो सैकड़ों परिवारों की जिंदगी बदल सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments