
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा क्षेत्र के मस्जिदिया गांव के नहर के किनारे सड़क मार्ग दूरी 3 किमी जो ग्राम मस्जिदिया से विशुनपुरा बाजार जाने वाली सड़क विगत वर्षों से झाड़ियों,पेड़ की टहनियों के रोजाना आने जाने में बहुत दिक्कत होती थी।इसको लेकर गुरुवार को पूरे ग्राम सभा के युवाओं ने एक साथ मिलकर अभियान चलाकर साफ सफाई तथा कीट नाशक दवा का छिड़काव किया।
ग्राम सभा मस्जिदिया में पहले ट्रैक्टर एवं जेसीबी लगाकर साफ सफाई कराया फिर स्वयं ग्रामीणों ने श्रमदान कर रास्तों को साफ सफाई करने के साथ ही निजी स्तर पर रुपये जमा कर ब्लीचिंग पाउडर डाला।वही रास्तों के किनारे झाड़ियों एवं पड़े की टहनियों के चलते रास्ते से ग्रामीणों को आने जाने से काफी परेशानी होती थी।रोजाना स्कूली बच्चों समेत लोगों में चोट लगने एवं किसी विषैले कीड़ों का भय बना हुआ रहता था।दिन प्रतिदिन रास्तों की हालत खराब होती जा रही थी। रास्तों की खराब हालत देखते हुए युवा ग्रामीणों ने अभियान चलाकर खुद ही श्रमदान कर रास्तों की साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाई छिड़का।युवा ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से सभी ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को रोजाना विशुनपुरा बाजार,स्कूल जाना होता है।बरसात के मौसम में आने जाने वालों को काफी दिक्कत होती है।इस लिए हम सभी ग्रामीण युवा अभियान चलाकर तीन किमी सड़क का साफ सफाई कर कीटनाशक छिड़का ताकि सभी सुगमता से आ जा सके।इस लिए हम सभी युवा साथियों ने यह कदम उठाए।श्रमदान करने वालों में मुख्य रूप से प्रवीण सिंह,प्रदीप मल्ल,व्यास गौड़,रमेश सिंह,रामेश्वर मिश्रा, मनोहर सिंह,हनीफ अंसारी,मोहन यादव आदि मौजूद रहे।