बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!विकासखंड पयागपुर के अंतर्गत गांव का कचरा उठाने वाला कूड़ा वाहन चालक बगैर खड़े शोपीस बने हुए हैं!
लाखों रुपए के कचरा वाहन बेमतलब साबित हो रहे हैं! गांव में कूड़ा जगह-जगह ढेर लगे है नालियां कचरो से बाज बाज रही है !वहीं जिस उद्देश्य से सरकार ने प्रत्येक गांव में स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा घर के निर्माण के साथ कूड़ा वाहन ग्राम प्रधानों के हवाले किया गया है! लेकिन कूड़ा वाहन का प्रयोग न कर बल्कि चालक के अभाव में ग्राम प्रधान के दरवाजे के शोभा बन चुके हैं!
वही् गांव के सफाई व्यवस्था पर अभी भी ग्रहण लगा हुआ है! जिसको लेकर सरकार के सपनों पर पानी फिरता जा रहा है!
इस बारे में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवदहा विजय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पयागपुर विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शिवदहा है जहां एक सफाई कर्मी तैनात है लेकिन वह कभी-कभी आता है! खड़ा कचरा वाहन का इस्तेमाल नहीं करता जिससे वाहन चालक के अभाव में कचरा वाहन खड़ा जंग खा रहा है! गांव में जगह-जगह नालियां बजबजा रही! गांव का कचरा मार्ग पर पड़ा रहता! शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं देता! यह कोई एक ही ग्राम पंचायत की समस्या नहीं बल्कि कमोबेश सभी ग्राम पंचायत का यही हाल है!
मालूम हो कि सरकार प्रत्येक गांव के विकास के लिए लाखों रुपए पानी की तरह फेक रहा है लेकिन उस पैसे का शतप्रयोग सही ढंग से न होकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा! वह चाहे मनरेगा योजना की बात हो अथवा स्वच्छता मिशन की बात गांव में तैनात किए गए सफाई कर्मी मजदूरों से कभी कभार गांव की सफाई करा कर सरकार के धन का दोहन कर रहे हैं! गांव के सफाई के नाम पर खाना पूर्ति हो रहा है!
वैसे जब इस बारे में खंड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेंद्र पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कूड़ा वाहन चलाने की जिम्मेदारी सफाई कर्मी की है जो गांव के कचरे को उठाकर कूड़ा घर में डालेंगे कूड़ा वाहन चालक की फिलहाल अलग से तैनाती नहीं हुई है!
More Stories
महाकुंभ भगदड़ में मृत व घायलों की सूची सार्वजनिक करे सरकार – रामजी गिरि
भागवत कथा श्रवण करने वाले समस्त जीव को सुख की अनुभूत होती पंडित संत कुमार
मगहर महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 350 जोड़ों का विवाह सम्पन्न