December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विदेश से घर वापसी पर गांव के लोगों ने संजय मिश्रा का किया जोरदार स्वागत

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
मिटा दे खाक में हस्ती अगर कुछ मर्तबा चाहे कि, दाना खाक में मिलकर गुले गुलजार होता है।कुछ ऐसा ही किया है ठेकमा ब्लॉक के भोपालपुर ग्राम के रहने वाले संजय मिश्रा ने,
जो 25 वर्ष से अधिक समय से विदेश में रह रहे हैं , लेकिन उनका गांव का प्रेम आज भी कम नहीं हुआ। नाइजीरिया , में रहने के बाद तनिक भी परिवर्तन इनके अंदर आज तक नहीं हुआ नाइजीरिया के तमाम ट्रस्टों में इनका सहयोग रहता है, उसके बावजूद भी गांव की मिट्टी से जुड़े रहने के कारण गांव में तमाम लोगों के सहयोग में हमेशा खड़े रहते हैं। काली मंदिर के निर्माण में पुरी तरह सहयोग किये। भारतीय व्यवसाई संजय मिश्रा डैक्किन कंपनी के एम डी के पद पर कार्य करते हैं पैतृक गांव भोपालपुर आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें अंबिका सेवा संस्थान के द्वारा संजय मिश्रा को अयोध्या मंदिर का चित्र देखकर सम्मानित किया गया, इसी क्रम में एडीओ पंचायत जय प्रकाश सिह, एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह,को भी अयोध्या मंदिर का चित्र देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अतिथि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एपीओ महीप पांडेय पंचायत सचिव विजय प्रताप यादव, रामेष्ट कृपा संस्था के अध्यक्ष पवन शुक्ला, वरिष्ठ उदित मिश्रा, आलोक पांडेय, पवन अस्थाना, प्रधान व समाज सेवी अरुण राय, गांव के सम्मानित लोगो में अरुण मिश्रा, गौतम पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।