
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रधान विशुनपुर देवार एवं परसिया देवार के ग्राम प्रधानों ने मोहन सेतु एप्रोच मार्ग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताते चले कि शनिवार को वर्षो बाद से अधूरे पड़े मोहन सेतु का एप्रोच मार्ग अभी तक नही बन पाया, जिससे उत्तर से दक्षिण तथा दक्षिण से उतर से आने जाने वाले विशाल जनमानस को कभी नाव तो कभी अधूरे पीपा के पुल से इस पार से उस पार आने जाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान को लेकर ग्राम प्रधान विशुनपुर देवार ओमप्रकाश यादव ने उपजिलाधिकारी बरहज को पत्रक सौंपकर बताया कि , कभी नाव से तो कभी अधूरे पड़े पीपा के पुल से दिक्कतों का सामना करते हुए आना जाना होता हैं, लेकिन सम्बंधित विभाग के कानों तक जु नही रेंगता। शनिवार को सैकड़ो ग्रामवासियों के साथ दोनों गावो के प्रधानों ने इस समस्या के शीघ्र समाधान हेतु उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया कि जल्द से जल्द मोहन सेतु के एप्रोच मार्ग का निर्माण कराकर जनमानस के लिए शुरू किया जाय। इस दौरान ग्राम प्रधान विशुनपुर देवार ओमप्रकाश यादव,व ग्राम प्रधान परसिया देवार प्रतिनिधि छोटेलाल भारती के साथ सैकड़ो ग्रामीण जन मौजूद रहे।
More Stories
मंत्री एके शर्मा का जिले में भव्य स्वागत
आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा पाकिस्तान का फूंका गया पुतला
बघौचघाट में आयोजित हुआ निरंकारी संत समागम