November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम प्रधान ने डीएम व अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम सभा मिर्जापुर तिलक के ग्राम प्रधान ने नवाबगंज थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता किये जाने की शिकायत अखिल भारतीय प्रधान संगठन व जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से की है,वहीं ग्राम प्रधान आदिल खान ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुये आरोप लगाया है। विकासखंड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिर्जापुर तिलक के ग्राम प्रधान आदिल खान पुत्र कादिर खान ने बताया की उनके ग्राम पंचायत के मजरा मिर्जा फाटा गांव में साबिर पुत्र इदरीस सरकारी इन्डिया मार्का हैंड पम्प जो उसके मकान के सामने लगा हुआ था जिसे शाबिर उसको अपने अहाते में घेर कर उसमें समर सेबल लगा रहे थे जिसका ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो वह ग्राम प्रधान को गाली गलौज देने लगे व मारपीट पर आमद हो गये। जिसकी सूचना प्रधान आदिल खान ने स्थानीय पुलिस को दी व ग्राम प्रधान थाने पर विपक्षी के खिलाफ तहरीर देने पहुंचा तो विपक्षी भी थाने पर पहुंच गया। प्रधान ने बताया की थाने पर मौजूद दो सिपाहियों के सामने ही विपक्षी उन्हें गाली गलौज और जान माल की धमकी देने लगा जिस का ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो थाने के सामने गेट पर मौजूद दो पुलिसकर्मी अमित यादव व प्रदीप ने उल्टा ग्राम प्रधान को धकेलते हुये व अब्द शब्द कहते हुये थाने के अंदर धकेल कर लें गये और थाने में बिठा लिया और कुछ देर बिठाने के बाद उनको वहां से डांट फटकार कर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुये भगा दिया। इससे पीड़ित ग्राम प्रधान ने अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिला अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष व जिला संरक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है इस विषय पर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी से बात करने पर बताया की प्रार्थना पत्र मिला और जांच के लिये नानपारा क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया गया है, डीएम द्वारा इस सम्बन्ध में नानपारा एसडीएम को जांच के लिये आदेशित किया है।