
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के विकास खण्ड तमकुहीराज के ग्राम पंचायत बसडीला पाण्डेय की ग्रामप्रधान माधुरी पाण्डेय, जनता दरबार मे उपस्थित हो कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना में अवर अभियंता स्वास्थ्य विभाग कुशीनगर ज्ञानेन्द्र गौरव के ऊपर आरोप लगाई हैं, इनके द्वारा ग्रामपंचायत बसडीला पाण्डेय से प्रस्तावित्त पत्रावली जो ब्लॉक स्तर से अग्रसारित हो कर, मुख्यचिकित्साधिकारी कुशीनगर कार्यालय को एक वर्ष पूर्व गई थी, लम्बित करके सरकार के मंशा पर पलीता लगाया जा रहा है। ग्रामप्रधान का यह भी आरोप है कि बार बार मिलकर निवेदन करने के बावजूद, अवर अभियंता ज्ञानेन्द्र गौरव द्वारा पत्रावली में कोई रिपोर्ट या कार्यवाही नही की गई ।जबकि ग्राम पंचायत बसडीला पाण्डेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 रामधारी पाण्डेय का पैतृक गांव है और सरकार आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रही है, ऐसे में एक अधिकारी द्वारा सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है। विदित हो कि यह ग्रामसभा लगभग दर्जनों गांवों से घिरा हुआ है और पांच किलोमीटर की परिधि में कोई स्वास्थ्य उपकेन्द्र नही है, ऐसे में लगभग बीस हज़ार आबादी का यह क्षेत्र प्राथमिक चिकित्सा और प्रसव के लिए दूर दराज या प्राइवेट हास्पिटल में जाने को मजबूर है। बसडीला पाण्डेय में स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना होने से बसडीला पाण्डेय के साथ ही अमवा दुबे,रावतपार, क़ुरमौटा,सिरपतखण्ड,बेलवा खुर्द ,तेनुआ,रुद्ववलिया,पोखरभिंडा,दमवतिया,बरवां डिगरी ,तेज़वलिया,जमुनिया,धनौजी आदि गांव के लोगों के लिए अत्यन्त लाभप्रद होगा ।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण