
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को लार ब्लाक के सभागार में शनिवार को हुई संविधान व स्वाभिमान विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट अंक पाए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
खंड विकास अधिकारी लार, संतोष कुमार ने स्वयं इसके लिए पेपर तैयार किया था, उन्होंने ही कॉपी जांची। लार ब्लाक में ऐसा कार्यक्रम पहली बार हुआ, इस कार्यक्रम की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं जबकिं बीडीओ का यह कार्य सराहनीय है।
सोमवार को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले लोगों को लार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुमित कुमार मिश्र ग्राम विकास अधिकारी प्रथम,अजय यादव दूसरा स्थान, मंगल सिंह अध्यापक को तीसरा स्थान मिला। बाद विवाद प्रतियोगिता में जमसडा के शिक्षका सुषमा यादव प्रथम, कमलेश यादव दूसरा, महेश मल्ल तीसरा स्थान प्राप्त किए। क्विज प्रतियोगिता में अजय व कमलेश प्रथम, विनोद व रवि शंकर दूसरा, कमलेश व मंगल सिंह तीसरा स्थान पर रहे ।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान