
सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय विधायक ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो को पूरी तरह निराधार और विरोधियों की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी की भावना आहत हुई है तो मैं दिल से खेद प्रकट करता हूँ। विधायक ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए वह हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा गरीबों का सम्मान किया है। अपने क्षेत्र के जंगलीबाबा, मोनी बाबा और बन खण्डी नाथ मंदिर के आयोजन को करोड़ों रुपये स्वीकृत कराकर सहयोग दिया है। वहीं, कई मंदिरों के निर्माण में भी सहयोग किया है। अपनी विधायक निधि से कई जगहों का कायाकल्प कराया है।” उन्होंने आगे कहा कि उनके काम औऱ नाम को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह इन भ्रामक संदेशों पर ध्यान न दें।