July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

न्याय नही मिलने पर पीड़ित ने दी आत्मदाह की धमकी

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l तहसील क्षेत्र ग्राम कपरवार निवासिनी जय देवी तिवारी ने बताया कि मेरे पिता मनोरंजन तिवारी पांच भाई थे, मेरे पिता की रामनाथ देवरिया, सोनूघाट, कपरवार में पुश्तैनी जमीन और मकान हैं, जिसको हमारे चाचा श्रीकृष्ण मणि, ओम प्रकाश माणि जो वर्तमान में रामनाथ देवरिया में रहते हैं, गोलबंद किस्म के आदमी है इन्होंने हमारे हिस्से की जमीन की बाउंड्री तोड़कर जगह जगह कब्जा किया है, और जयराम शर्मा, उदय शंकर यादव, छोटे बाबा, अवधेश यादव, शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ मुन्ना, रमेश कनौजिया, उमेश कनौजिया, राजू कनौजिया द्वारा जमीन कब्जा कर लिया गया है। इस बाबत 3-4 साल से मैं न्याय के लिए जिलाधिकारी देवरिया से लेकर, उप जिला अधिकारी बरहज, उप जिला अधिकारी देवरिया में अनेकों बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जमीन खाली करने को कहने पर उपरोक्त सभी लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। और इस कार्य में कागज की हेराफेरी करने में मानवेंद्र सिंह लेखपाल का भी हाथ है, अगर लेखपाल के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्यवाही नहीं की गई, तो मैं जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करूंगी। इन भू माफियाओं से मेरी भूमि खाली कराई जाए जो मैं ले सकूं। उपरोक्त सभी भू माफिया, आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं।पीड़ित जय देवी तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो के माध्यम से कहा हैं कि 28 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पेट्रोल डालकर आत्मदाह करूँगी, क्योकि मुझे आज तक इंसाफ नही मिला।
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी बरहज ने बताया कि मामला संज्ञान में है, इस बाबत सीओ बरहज व देवरिया एसडीएम को लिखा गया है कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाय।