May 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीड़िता को प्रत्येक दशा में न्याय मिलना चाहिए: जनक नंदिनी

महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान दिए निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी ने जिले में महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए धनघटा तहसील में महिला जनसुनवाई आयोजित किया। जिसमें 25 प्रकरण प्राप्त हुए। इन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार धनघटा हरे राम यादव, पीऑरओ मुकेश गोंड, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी नाथनगर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
इसी के साथ महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी ने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौली, आंगनबाड़ी केंद्र बघौली, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकदही और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली धनघटा शामिल हैं। इन निरीक्षणों के दौरान, उन्होंने साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की जांच की।