
सादुल्ला नगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय
थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर ग्रांट निवासी अंसार अली पुत्र अब्दुल मजीद ने उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि गांव में स्थित खलिहान की सुरक्षित जमीन पर कुछ दिनों से अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।
मामला सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर ग्रांट पुराना हाता से जुड़ा हुआ है। गांव में मौजूद भूमि जो कि राजस्व अभिलेखों में खलिहान के नाम पर दर्ज है। आरोप लगाया गया है कि खलिहान की सरकारी भूमि में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए गुहार लगाई है। पीड़ित ने गांव में स्थित खलिहान की सरकारी जमीन गाटा संख्या 724 रकबा 0.28 हेक्टेयर को गांव के ही दबंग भू-माफिया बलराम पुत्र महादेव प्रसाद द्वारा कुछ अंश कब्जा किए हुए हैं तथा बची हुई खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए अवैध निर्माण कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर खलिहान की जमीन पर हुए अवैध निर्माण कार्य को हटाए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने अववेश कुमार ने बताया की राजस्व टीम को मौके पर भेज कर जांच कराकर अवैध निर्माण हटवाया जाएगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम