
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थानाक्षेत्र के करायल उपाध्याय निवासी रामसुमेर पुत्र शिवनाथ यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल व पुलिस अधीक्षक देवरिया को प्रार्थना पत्र सौपकर आरोपी को जेल भेजने की मांग किया है I पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 02/07/2023 को प्रातः करीब 7:30 बजे गाँव का ही, हरेन्द्र यादव पुत्र स्व. बेचू यादव ने प्रार्थी के ऊपर हत्या करने की नियत से ट्रेक्टर चढ़ा दिया था, जिससे मुझको गंभीर चोटे आई थी I बचाव को आई मेरी पत्नी व बच्चो को भी आरोपी ने बुरी तरह से मारा पीटा था I मामले को लेकर मैने बरहज थाने में दिया था , अतः मेरे तहरीर पर बरहज पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्र.सू.रि. 0347/2023 , धारा-307, 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है, किन्तु आरोपी की गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हो सकी है I कारण कि अभियुक्त हरेन्द्र यादव का भाई रामबेलाश सिपाही है, जो दबाव बना रहा है I जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है, वह दबंग और गोल गिरोह वाला शातीर किस्म का व्यक्ति है, जो आये-दिन जानमाल व मुकदमा वापस कर लेने की धमकी दे रहा है, जिससे मेरा पूरा परिवार भयभीत है, कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है और करवा सकता है I इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह से बात करने पर बताया गया कि, आरोपी के विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया, फरार आरोपी का तलाश किया जा रहा है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’