
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)।जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के आराजी सरकार ऊर्फ केवटलिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी दबंग द्वारा पीड़ित व्यक्ति को जबरिया टांगकर नेपाल ले जाकर उसकी हत्या करने की कोशिश करने का पीड़ित ने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी अबू हसन ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित पोर्टल पर शिकायत किया है कि गांव के ही दोहरी नागरिकता व अपराधिक किस्म के व्यक्ति ने जबरिया उसके जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत शासन स्तर तक किया था जिसकी जानकारी होने पर पड़ोसी आग बबूला हो गया इसी बीच आज सुबह 10 बजे सी0ओ0 कार्यालय पर बयान देने जा रहा था कि पहले से ही घात लगाकर कर बैठें पड़ोसी ने दिनदहाड़े सड़क पर ही पीड़ित को मारपीट कर टांग लिया और नेपाल अपने घर ले जाने लगा चिखने चिल्लाने पर भीड़ इकट्ठा होता देख आरोपी पड़ोसी मौकेे से फरार हो गया। पीड़ित ने विधिक कार्यवाही हेेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र भेेेज जान माल सुरक्षा की गुुहार लगाया हैै।
More Stories
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी