
आजमगढ ( राष्ट्र की परम्परा)
विवाहिता के हाथों के मेंहदी के रंग अभी छूटे नही कि दहेज लोभी समाजिक के भेड़ियों ने उसके साथ अत्याचार की सीमा पार कर दी। विवाहिता ने आरोप लगाया कि दहेज में मोटर सायकिल की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा उसे बांधकर मारा पीटा गया और उसे गरम चमटे से दागा गया। बता दें कि बीते 12 जून 2023 को ही विवाहिता की शादी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को दिये गये प्रार्थना पत्र में विवाहिता पूजा वर्मा पत्नी दीपक वर्मा ग्राम लुचुई पोस्ट लाटघाट, तह0 सगड़ी थाना जीयनपुर ने बताया कि उसके पति दीपक, जेठ धर्मेन्द्र, ननद चंदा और मन्जू तथा नन्दोई विजय द्वारा उसे दहेज मे हीरो होण्डा मोटर सायकिल की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट किये। पति दीपक द्वारा उसे गरम चिमटे से शरीर पर जगह-जगह जलाया गया, इतना ही उसके पति द्वारा उसे सिन्दूर का घोल पिलाकर उसे जान से मारने की भी कोशिश की गयी। पीड़िता ने बताया कि वह मामले में स्थानीय थाने में भी प्रार्थना पत्र दी थी लेकिन वहां से कोई सुनवाई नहीं हुई।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट