Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatमहिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

घरेलू हिंसा, पेंशन और
राशन कार्ड के मामले रहे प्रमुख, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विकास भवन सभागार में जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना गया।

इसे भी पढे- https://rkpnewsup.com/devipatan-temple-of-balrampur-one-of-the-51-shaktipeeths-know-its-history-and-significance/

उपाध्यक्ष द्वारा विकास भवन सभागार में पीड़ित महिलाओं की जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 14 मामले,प्रकरण आए, जिसमें अधिकतर प्रकरण घरेलू हिंसा के रहे। जिसमें उपाध्यक्ष द्वारा क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर को प्रस्तुत मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा पारिवारिक विवाद, पेंशन व राशन कार्ड के मामले भी उनके समक्ष प्रस्तुत हुए।उन्होंने सभी प्रकरणों को नोट करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर अनुपालन आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया। योजनाओं से संबंधित प्रकरणों में आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए नियमानुसार लाभ सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में विशेष संवेदनशीलता के साथ काम करने के लिए कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बिना हिचक के अपनी समस्याओं को लेकर सामने आ सकें।उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर स्तर पर संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे महिला पीड़िताओं के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कार्य करें। वर्तमान में मिशन शक्ति 5.0 के तहत विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के बारे में बारी-बारी जानकारी हासिल करते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पूर्ण रूप से सशक्त बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं को महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की नीति के विषय में अवगत कराया। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर अत्यंत गंभीर है और अगर कोई समस्या है तो तत्काल सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और महिला अपराधों के विरुद्ध खड़े होने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, सीओ सदर जे.पी.त्रिपाठी, थानाध्यक्ष महिला थाना महराजगंज,समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, पूर्ति विभाग, महिला वन स्टाप सेंटर के काउंसलर व स्टाफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments