राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाए मरीजों को उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )रविवार को उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग चारु चौधरी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें महिला वार्ड में मरीजों की संख्या कम पाई गई,जिसमें नॉर्मल डिलीवरी की संख्या कम और ऑपरेशन डिलीवरी की संख्या अधिक पाई गई। 100 बेड चिकित्सालय होने के पश्चात भी नॉर्मल डिलीवरी व अन्य सुविधाओं के लिए मरीज की संख्या कम पाई गई जिसके लिए माननीय उपाध्यक्ष द्वारा अत्यधिक और असंतोष व्यक्त किया गया। उपाध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शासन द्वारा मरीजों को प्रदत्त समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जिला महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत उपाध्यक्ष द्वारा वन स्टाफ सेंटर मऊ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय वन स्टाफ सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन मऊ, जिला प्रोबेशन कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे। जहां पर सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई इसके पश्चात उपाध्यक्ष द्वारा बैठक ली गई जिसमें चिकित्सा विभाग ,बेसिक शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग, एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे, जिसमें उपाध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में चर्चा करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।