July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका के छठवें अंक का कुलपति ने किया विमोचन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रकाशित हो रही मासिक पत्रिका की छठवें अंक का विमोचन सोमवार को कुलपति प्रो. पूनम टंडन के ने किया। कुलपति में पत्रिका की निरंतरता एवं गुणवत्ता के बारे में विभागाध्यक्ष एवं उनकी विद्यार्थियों की पूरी टीम की सराहना किया।
ज्ञात हो कि अंग्रेजी विभाग नें पिछले नवंबर माह से साहित्य विमर्श नाम से एक मासिक पत्रिका विद्यार्थियों के सहयोग से प्रकाशित करना प्रारंभ किया था।
विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि ऐसे रचनात्मक कार्यों के लिए कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की प्रेरणा रहती है और इस पत्रिका के लिए विभाग के शोध छात्र एवं पीजी के विद्यार्थियों को संपादक का दायित्व चक्रानुक्रम में दिया जाता है।
उन्होंने यह भी बताया है कि अभी एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने संपादन का कार्य किया है और नई-नई चीजों को सीखा है। अप्रैल माह की पत्रिका का कवर पेज अप्रैल कूल का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देने वाला बनाया गया है।
इसके साथ ही इस पत्रिका में गोरखपुर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक तस्वीरें को भी प्रकाशित किया गया है जो कि विद्यार्थियों के द्वारा संग्रहीत की गई थी। पत्रिका में गोरखपुर से जुड़ी हुई कविताएं भी प्रकाशित की गई है ।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला एवं संपादक मंडल के रूप में शोध छात्र एवं पीजी के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. शुक्ला ने बताया कि इस अंक का संपादन पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र विशाल मिश्रा एवं निधि शुक्ला एवं द्वितीय सेमेस्टर के आकर्षिका सिंह, आरुषि गौतम एवं आकांक्षा यादव के द्वारा किया गया।