Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatजनपद न्यायालय में 5 सितंबर को होगी वाहन स्टैंड की नीलामी

जनपद न्यायालय में 5 सितंबर को होगी वाहन स्टैंड की नीलामी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला न्यायाधीश के आदेश के अनुपालन में नीलामी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि वाहन स्टैंड की नीलामी 5 सितंबर 2025 को अपराह्न 1:30 बजे न्यायालय परिसर में की जाएगी। बैठक में समिति के सदस्य सिविल जज (सीडी) सुनील कुमार सिंह-पंचम और सिविल जज (जूडि) अभिनव त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समिति ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए न्यूनतम बोली 5 लाख 80 हजार 800 रुपये तय की गई है, जो पिछले वर्ष (5 लाख 28 हजार रुपये) से 10 प्रतिशत अधिक है। फार्म के साथ 58,080 रुपये नगद धरोहर राशि जमा करना अनिवार्य होगा। यह ठेका 9 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक मान्य रहेगा।
निर्णय लिया गया कि जिन ठेकेदारों या उनके परिजनों पर पूर्व ठेकों से संबंधित कोई बकाया है, वे नीलामी में भाग नहीं ले सकेंगे। यदि ऐसे व्यक्ति को ठेका मिल भी जाता है तो उसे निरस्त कर पुनः नीलामी कराई जाएगी।
नीलामी में बोली लगाने का अधिकार केवल उसी प्रतिभागी को होगा जिसने फार्म के साथ निर्धारित धरोहर राशि नगद जमा की होगी। किसी प्रकार का चेक, ड्राफ्ट अथवा बिल स्वीकार नहीं किया जाएगा।
समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि नीलामी तिथि में परिवर्तन, धरोहर राशि, स्वीकृति या अस्वीकृति तथा किसी विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय का अधिकार जिला जज, संत कबीर नगर के पास सुरक्षित रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments