July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वाहन ने मारी टक्कर मासूम के सर से उठा-पिता का साया

भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर के निवासी रमेश वर्मा अज्ञात वाहन के टक्कर से घायल हो गये, जिसका इलाज के दौरान गोरखपुर मे मौत हो गई।
भागलपुर के जयनाथ वर्मा के पुत्र रमेश वर्मा उम्र 30 वर्ष भागलपुर तीन मोहानी पर किसी वाहन से एक्सीडेंट हो गया था। लोगों ने उसे भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए, जहां से डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लोगों के अनुसार भागलपुर के रमेश वर्मा द्वारा सड़क पार करते वक्त, किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर घायल कर दिया। कुछ राहगीरों ने घायल अवस्था में रमेश वर्मा को भागलपुर अस्पताल पहुंचाया। भागलपुर से रेफर कर देने पर परिजन उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए। यह घटना मंगलवार की शाम 6:30 बजे की है। रमेश वर्मा का एक डेढ़ साल का पुत्र है। जिसके सर से पिता का सहारा छिन गया। पत्नी, मां, बाप का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इसके पहले भी उनके घर आकस्मिक घटनाएं हो चुकी है।अभी उससे उबरे ही नहीं थे, कि एक और घटना हो गई।