July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ऑटो रिक्शा में छूटे ट्राली बैग में रखे कीमती सामान व जेवरात को बरामद कर पीड़ित को किया गया सुपुर्द

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)।जनपद बाराबंकी से शादी में आये हुए व्यक्ति का ट्राली बैग रेलवे स्टेशन गोरखपुर गेट नं0-2 पर ऑटो रिक्शा में भूलवश छूट गया था । ट्राली बैग में कपड़े व कीमती जेवरात थे, इसके संबंध में आवेदक द्वारा रेलवे चौकी प्रभारी थाना कैंट को सूचना दिया गया था । जिस पर चौकी प्रभारी रेलवे महेश कुमार चौबे व का0 संजीत यादव द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए त्रिनेत्र कैमरों की मदद से आवेदक का बैग बरामद किया गया । जिसमें आवेदक के समस्त जेवरात एवं कपड़े आदि थे । जिसे आवेदक को बुलाकर सुपुर्द किया गया । पीड़ित द्वारा कैण्ट पुलिस की सराहना की गई ।