मनोविज्ञान विभाग में दीक्षारंभ
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों के ‘दीक्षारंभ कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप
प्रज्वलन तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय कुमार ने कहा कि समकालीन समाज में मनोविज्ञान की उपयोगिता विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती हुई देखी जा रहीं है। अतः आवश्यकता यह है कि हम अपने अवसर की पहचान अपने रुचि के अनुरूप करें।
अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रोफेसर अनुभूति दूबे ने छात्रों को मनोविज्ञान के क्षेत्र में उचित अवसरों के बारे में विस्तार से बताया।
पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेयने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए दैनिक जीवन में मनोविज्ञान की भूमिका को समझाया।
कार्यक्रम में एमए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका गौतम ने किया।
इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ. विस्मिता पालीवाल, डॉ. गिरिजेश यादव, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. राम कीर्ति सिंह, डॉ. रश्मि रानी,सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर