डिवाइडर विहीन निर्माणाधीन सड़क बनी खतरे की वजह, बड़ा हादसा टला - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डिवाइडर विहीन निर्माणाधीन सड़क बनी खतरे की वजह, बड़ा हादसा टला

सलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग पर बाइकर को बचाने के चक्कर में कार सड़क से उतरी, कार सवारों की बाल-बाल बची जान

सोहनपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
सलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग स्थित सोहनपुर पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एक बड़ी सड़क दुर्घटना होते-होते टल गई। जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन डिवाइडर विहीन सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे उतर गई। सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने सड़क की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सलेमपुर के गोपालपुर क्षेत्र से आ रही थी, जिसमें स्थानीय निवासी सवार थे। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को पलटने से बचा लिया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने कहा कि यह सड़क निर्माणाधीन होने के बावजूद डिवाइडर विहीन बनी हुई है, जिससे रोजाना छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार और संबंधित विभागों से जल्द से जल्द सड़क के बीच डिवाइडर बनाए जाने की मांग की है।

निर्माणाधीन मार्ग पर डिवाइडर अविलंब बनाया जाए,चेतावनी संकेतक व स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं
दुर्घटना संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग व निगरानी की व्यवस्था की जाए

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक इस सड़क पर हादसे यूं ही होते रहेंगे।