March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया में चल रहे दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गुरुवार को महाविद्यालय के सभागार मे संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा राघव दास पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ शंभू नाथ तिवारी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो अर्जुन मिश्रा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर की गयी। सरस्वती वन्दना और अतिथि के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम संयोजक डॉ तूलिका पांडेय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षिप्त विवरण रखा गया । विशिष्ट अतिथि डॉ शम्भूनाथ तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है। सांस्कृतिक गतिविधियां व्यक्ति को और लोगों से अलग बनाती है। मुख्य अतिथि डॉ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कृति, राष्ट्रीयता, भक्ति, भावना को प्रकट करने का बेहतरीन माध्यम है, इसके साथ-साथ उन्होंने संगीत की बारीकियां से छात्रों को रूबरू कराते हुए बताया कि संगीत आत्मा का भोजन है। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बताया कि विकसित भारत @ 2047 के सपनों को साकार करने में कैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम अमूल योगदान दे सकते हैं, छात्रों को उन्होंने बताया कि अवसर हमेशा नहीं मिलता, जब भी मिले उसका संपूर्ण उपयोग करें जब भी प्रतियोगिता करे तो सफलता पाने के भाव से करें न कि किसी को हराने के। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ अर्जुन मिश्रा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाने का कार्य करता है। उन्होंने यह भी बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय एकता के वाहक होते हैं, अंत में उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि नृत्य और संगीत एक प्रकार की साधना है जो बिना एकाग्रता के संभव नहीं है। दो दिवसीय साँस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का परिणाम जारी कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वाद-विवाद कार्यक्रम में पक्ष के वक्ता श्वेता को प्रथम स्थान तो वही एजाज हुसैन को विपक्ष में पहला स्थान प्राप्त हुआ। पेंटिंग में प्रथम स्थान आराधना गौतम द्वितीय स्थान अंशिका वर्मा तृतीय स्थान सृष्टि मोदनवाल प्राप्त करने में सफल रही। मेहंदी कार्यक्रम में प्रथम स्थान रोशनी विश्वकर्मा द्वितीय स्थान काजल बरनवाल ने प्राप्त किया। रंगोली में आराधना गौतम के नेतृत्व में नेहा यादव, साधना यादव, वंदना गौतम, पलक पांडे, अंजली शर्मा के टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में प्रिंसी के नेतृत्व में सर्वेश, अंजलि, आफरीन, श्वेता, तथा अंगिरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंतोष मौर्य ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ तूलिका पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की उद्घोषणा की। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रो वाचस्पति द्विवेदी, प्रो शैलेंद्र राव, प्रो भूपेश मनी, डॉक्टर विवेक मिश्र, डॉ चंद्रेश बारी, डॉ प्रियंका राय, डॉक्टर तूलिका पांडे, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ शगुफ्ता अफरोज, डॉ विद्यावती, डॉ मंतोष मौर्य, डॉ पुनीत सिंह, डॉ सुजीत कुमार तथा डॉ निखिल कुमार तथा महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।